पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री गुलाम रब्बानी को उनके पद से हटा दिया। और अब इस विभाग को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पास ही बनाकर रखा हुआ है।

पद से हटाए गये गुलाम रब्बानी को पश्चिन बंगाल के हॉर्टिकल्चर मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी ने यह निर्णय पिछले महीने हुए उपचुनाव में सागरदीघि विधानसभा सीट हारने के बाद लिया है।