पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी बेहद क़रीबी और भरोसेमंद माने जाने वालीं महुआ मोइत्रा को सख़्त शब्दों में चेतावनी दी है। यह चेतावनी ममता ने एक सार्वजनिक बैठक में दी है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई है।
ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को मंच पर ही चेताया, लेकिन क्यों?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 10 Dec, 2021
पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले पार्टी में गुटबाज़ी को लेकर ममता बनर्जी ने नाराज़गी जताई है।

ममता गुरूवार को अफ़सरों की एक बैठक ले रही थीं। इसी दौरान उन्होंने नदिया जिले में पार्टी के भीतर गुटबाज़ी को लेकर नाराज़गी जताई।
ममता ने कहा कि उन्हें यह देखने की ज़रूरत नहीं है कि कौन किसके ख़िलाफ़ लड़ रहा है। चुनाव के दौरान पार्टी इस बात का फ़ैसला करेगी कि कौन चुनाव लड़ेगा और नहींं, इसलिए इस मामले में किसी तरह की अलग-अलग राय नहीं होनी चाहिए। उन्होंने महुआ का नाम लेते हुए कहा कि वह इस मामले में साफ बात कहना चाहती हैं।