कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने निकाय चुनाव को कुछ वक्त के लिए टाल दिया है। चार नगर निकायों के चुनाव 22 जनवरी को होने थे लेकिन अब ये 12 फरवरी को होंगे। ममता सरकार के इस फैसले से पहले कोलकाता उच्च न्यायालय ने राज्य के निर्वाचन आयोग से कहा था कि वह इस बात को देखे कि कोरोना के कारण बन रहे हालात को देखते हुए क्या इन चुनावों को कुछ हफ्ते के लिए टाला जा सकता है।