कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने निकाय चुनाव को कुछ वक्त के लिए टाल दिया है। चार नगर निकायों के चुनाव 22 जनवरी को होने थे लेकिन अब ये 12 फरवरी को होंगे। ममता सरकार के इस फैसले से पहले कोलकाता उच्च न्यायालय ने राज्य के निर्वाचन आयोग से कहा था कि वह इस बात को देखे कि कोरोना के कारण बन रहे हालात को देखते हुए क्या इन चुनावों को कुछ हफ्ते के लिए टाला जा सकता है।
कोरोना: ममता सरकार ने स्थगित किए निकाय चुनाव
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
कोलकाता उच्च न्यायालय ने राज्य के निर्वाचन आयोग से कहा था कि वह इस बात को देखे कि कोरोना के कारण बन रहे हालात को देखते हुए क्या इन चुनावों को कुछ हफ्ते के लिए टाला जा सकता है।

अदालत ने इस ओर भी ध्यान दिलाया था कि हाल ही में कोलकाता नगर निगम के चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े थे।
बंगाल बीजेपी ने भी कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनावों को 1 महीने के लिए रद्द करने की मांग की थी। पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 22645 नए मामले आए जबकि कोलकाता में लगभग 7000 नए मामले दर्ज किए गए।