हिन्दी फ़िल्मों के सुपर स्टार रह चुके मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कोलकाता पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोपों में इस पूर्व सांसद से पूछताछ की है। मामले की जाँच अभी जारी है और भविष्य में भी उनसे पूछताछ की जा सकती है।
बढ़ रही हैं मिथुन की मुश्किलें, ममता दे रही हैं दूसरों को संकेत?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 16 Jun, 2021
हिन्दी फ़िल्मों के सुपर स्टार रह चुके मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कोलकाता पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोपों में इस पूर्व सांसद से पूछताछ की है।
लेकिन सियासी गलियारों में यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को कड़ाई से निपटने के संकेते दे रही है? सवाल यह भी है कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले तृणमूल छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामने वालों को भविष्य का संकेत दिया जा रहा है?