पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनावी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कूचबेहार इलाक़े में जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति की है।
हमने कहा होता कि सारे हिंदू एकजुट हो जाओ तो 8-10 नोटिस मिल जाते: मोदी
- पश्चिम बंगाल
- |
- 6 Apr, 2021
पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनावी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कूचबेहार इलाक़े में जनसभा को संबोधित किया।

ममता बनर्जी ने बीते शनिवार को तारकेश्वर इलाक़े की एक चुनावी जनसभा में अल्पसंख्यकों से अपील की थी कि वे अपना वोट नहीं बंटने दें। बनर्जी ने हिंदुओं से भी अपील की थी कि वे भी अपना वोट हिंदू-मुसलिम के आधार पर न दें और बीजेपी के बिछाए जाल में न फंसें।