तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के बीच जंग का मैदान बन चुके पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं। दोनों ही दल एक-दूसरे पर उसके कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाते रहे हैं। लोकसभा चुनाव से लेकर पंचायत चुनावों तक और अब कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं।