पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव का पद छोड़ना चाहते हैं। ‘द टेलीग्राफ’ के मुताबिक पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी उन्हें मनाने के मूड में बिलकुल नहीं हैं। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अभिषेक बनर्जी के पार्टी में पद छोड़ने की इच्छा को ममता बनर्जी ब्लैकमेल करने की कोशिश मानती हैं।
टीएमसी महासचिव का पद छोड़ सकते हैं अभिषेक, नहीं मनाएंगी ममता!
- पश्चिम बंगाल
- |
- 12 Feb, 2022
ममता बनर्जी अभिषेक के साथ ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक से भी नाखुश हैं। लेकिन इसके पीछे क्या वजह है?

ममता बनर्जी ऐसा मानती हैं कि किसी के राजनीतिक करियर या महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना उनकी जिम्मेदारी नहीं है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी टीएमसी में ‘एक व्यक्ति एक पद’ की नीति को लागू करना चाहते हैं। टीएमसी में कई नेता 2 पदों पर हैं और इसे लेकर अभिषेक बनर्जी ने विरोध जताया है। इस मामले में ममता बनर्जी ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है।
बैठक में अभिषेक बनर्जी, पार्थ चटर्जी, सुब्रत बख्शी, फिरहाद हाकिम, अरूप विश्वास सहित कई और बड़े नेता शामिल होंगे। ‘द टेलीग्राफ’ ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दीदी यानी ममता बनर्जी अभिषेक से नाराज हैं और साथ ही वह चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक से भी नाखुश हैं।