पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बुधवार को हूगली जिले में उनके काफिले के पास एक व्यक्ति द्वारा "जॉय बांग्ला" का नारा लगाने पर अधिकारी ने कथित तौर पर उस व्यक्ति को "खाल उधेड़ने" की धमकी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
जय बॉग्ला नारे पर चमड़ी उधेड़ने की धमकी का आरोप, सुवेंदु अधिकारी ने कहा- जय श्रीराम बोलो
- पश्चिम बंगाल
- |

- |
- 31 Jul, 2025

BJP Suvendu Adhikari controversy on Joy Bangla: आरोप है कि पश्चिम बंगाल के हुगली में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने 'जय बांग्ला' का नारा लगाने पर एक व्यक्ति को "खाल उधेड़ने" की धमकी दी। उसे रोहिंग्या बताते हुए जय श्रीराम बोलने को कहा।

सुवेंदु अधिकारी


























