पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बुधवार को हूगली जिले में उनके काफिले के पास एक व्यक्ति द्वारा "जॉय बांग्ला" का नारा लगाने पर अधिकारी ने कथित तौर पर उस व्यक्ति को "खाल उधेड़ने" की धमकी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।