तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हाल ही में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी भी शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए। शुभेंदु ने आज सुबह ही दावा किया था कि सौमेंदु भगवा झंडे को थाम सकते हैं। एक दिन पहले ही सौमेंदु ने भी इसके संकेत दिए थे। हाल के दिनों में सौमेंदु अधिकारी की तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व के साथ नहीं बन रही है।