तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हाल ही में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी भी शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए। शुभेंदु ने आज सुबह ही दावा किया था कि सौमेंदु भगवा झंडे को थाम सकते हैं। एक दिन पहले ही सौमेंदु ने भी इसके संकेत दिए थे। हाल के दिनों में सौमेंदु अधिकारी की तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व के साथ नहीं बन रही है।
शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु भी बीजेपी में शामिल हुए
- पश्चिम बंगाल
- |
- 1 Jan, 2021
तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हाल ही में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु भी बीजेपी में शामिल हो गए।

सौमेंदु अधिकारी को हाल ही में पूर्व मेदिनीपुर ज़िले में कांठी नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। इस फ़ैसले को सौमेंदु ने कलकत्ता हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह अपने भाई के रास्ते पर जा सकते हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा भी था, 'हर घर में कमल खिलेगा। थोड़ा इंतज़ार करें।'