यूं तो बीते साल जुलाई में शपथ लेने के साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच छत्तीस का आंकड़ा बनने लगा था। लेकिन इस महीने हुए घटनाक्रमों के बाद तो अब इन दोनों के रिश्ते प्वाइंट ऑफ़ नो रिटर्न तक पहुंच गए हैं। ऐसा शायद ही कोई दिन हो जब राज्यपाल अपने ट्वीट्स और बयानों के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनकी सरकार और टीएमसी के नेताओं पर करारे हमले नहीं करते हों।
बंगाल: टीएमसी की मांग- राज्यपाल को वापस बुलाएं
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 1 Jan, 2021

यूं तो बीते साल जुलाई में शपथ लेने के साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच छत्तीस का आंकड़ा बनने लगा था।
अब यह खाई इतनी चौड़ी हो गई है कि टीएमसी के पांच सांसदों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर धनखड़ पर संविधान, मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की अवमानना का आरोप लगाते हुए धारा 156 के प्रावधानों के तहत उन्हें वापस बुलाने की मांग की है।