पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने को कहा है। अभिषेक बनर्जी ने अदालत द्वारा सीबीआई जांच को लेकर दिए गए फ़ैसले पर टिप्पणी की थी और इसी को लेकर राज्यपाल ने मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जज पर टिप्पणी के लिए अभिषेक बनर्जी पर राज्यपाल करेंगे कार्रवाई?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 30 May, 2022

पश्चिम बंगाल में क्या ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच में फिर से टकराव तेज होगा? राज्यपाल ने आख़िर क्यों टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी पर कार्रवाई का आदेश दिया है?

ट्विटर पर बयान जारी करते हुए धनखड़ ने कहा है, 'मुख्य सचिव को सभी अपेक्षित कार्रवाई शुरू करनी है और 6 जून 2022 तक इससे अवगत कराना है कि डायमंड हार्बर एमपी द्वारा न्यायपालिका को सार्वजनिक तौर पर निशाना बनाने को (कुख्यात एसएससी घोटाले सहित दूसरे मामलों को सीबीआई को जांच सौंपने वाली न्यायपालिका पर) न तो अनदेखा किया जा सकता है और न ही समर्थन दिया जा सकता है।'



























