पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में जयंत सिंह नाम के एक टीएमसी नेता और उनके सहयोगियों को उत्तर 24 परगना जिले में एक महिला को उसके पैरों और हाथों पर डंडे मारते दिखाया गया है। मजूमदार ने एक्स पर लिखा, "कमरहाटी के तालतला क्लब के वीडियो से बिल्कुल स्तब्ध हूं, जिसमें टीएमसी विधायक मदन मित्रा के करीबी सहयोगी जयंत सिंह एक लड़की पर बेरहमी से हमला कर रहे हैं। यह जघन्य कृत्य उस सरकार के तहत है जो महिला चैंपियन होने का दावा करती है।" .
Absolutely appalled by the emerging video from Taltala Club, Kamarhati, showing Jayanta Singh, a close associate of TMC MLA Madan Mitra, brutally attacking a girl. This heinous act under a government that claims to champion women's rights is a disgrace to humanity. pic.twitter.com/BggErT3iyw
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) July 8, 2024