वरिष्ठ नौकरशाह सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। पश्चिम बंगाल में राज्यपाल का पद जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद से खाली चल रहा था और इस साल जुलाई से मणिपुर के राज्यपाल गणेशन पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
बंगाल: नए राज्यपाल बोस का भी क्या ममता सरकार से टकराव होगा?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 18 Nov, 2022
केसरीनाथ त्रिपाठी और जगदीप धनखड़ जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे तो उनके ममता सरकार के साथ रिश्ते टकराव वाले रहे थे। आनंद बोस के साथ क्या ऐसा टकराव नहीं होगा?

बोस के पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनने के बाद पहला सवाल यही मन में आता है कि क्या उनका भी राज्य की ममता बनर्जी सरकार के साथ वैसा ही टकराव होगा, जैसा पूर्व में केसरीनाथ त्रिपाठी और जगदीप धनखड़ का बंगाल का राज्यपाल रहते हुए सरकार के साथ हुआ था।
बोस ने अपनी नियुक्ति के बाद द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार के साथ उनके संबंध बेहतर रहेंगे। राज्यपाल रहते हुए जगदीप धनखड़ का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुए टकराव को लेकर सवाल पूछे जाने पर बोस ने अखबार से कहा कि वह केंद्र और राज्य सरकार के बीच मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश करेंगे जिससे राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ सके।