कोरोना रोकथाम की दिशा में एक और कदम उठाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने 6 शहरों से आने वाली उड़ानों को दो हफ़्ते तक अपने राज्य में उतरने पर रोक लगा दी है। यह अगले सोमवार से लागू होगा। इसके तहत दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से आने वाले जहाज़ पश्चिम बंगाल के किसी हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकेंगे।
नागरिक विमानन विभाग ने पश्चिम बंगाल सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए इसे मान लिया है। राज्य सरकार ने इसके पहले विभाग को लिखी चिट्ठी में इंदौर और सूरत से आने वाले जहाजों पर रोक लगाने की माँग की थी।
राज्य सरकार ने यह भी माँग की थी कि एक सप्ताह में बाहर से सिर्फ एक जहाज़ आए, लेकिन नागरिक विमानन मंत्रालय इस पर राजी नहीं हुआ।
इसके पहले कर्नाटक ने 18 मई को चार राज्यों- महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और केरल के लोगों पर राज्य में घुसने पर रोक लगा दी थी। उस समय कर्नाटक सरकार ने कहा था कि इन राज्यों के लोग 31 मई तक कर्नाटक में नहीं घुस पाएँगे। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु देश में सबसे ज़्यादा कोरोना प्रभावित राज्य हैं, जबकि केरल में सबसे पहले कोरोना संक्रमण का मामला आया था।