नेपाल के सबसे उग्र युवा विद्रोह के केंद्र में 36 वर्षीय एक्टिविस्ट सुदन गुरुंग हैं। जिनका नाम डिजिटल स्वतंत्रता के आंदोलन का पर्याय बन गया है। गुरुंग, युवा नेतृत्व वाले एनजीओ हामी नेपाल के अध्यक्ष, ने पिछले सप्ताह लागू किए गए विवादास्पद सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ देशभर में हजारों छात्रों को एकजुट किया है।