अफ़ग़ानिस्तान के पंजशिर घाटी की ओर बढ़ रहे तालिबान लड़ाकों को उनका विरोध कर रहे सेकंड रेजिस्टेन्स के लोगों ने घाटी में दाखिल होने के पहले ही अंदराब घाटी में रोक दिया है और अंदर तक जाने वाले सालंग राजमार्ग को काट दिया है।