अफ़ग़ानिस्तान के पंजशिर घाटी की ओर बढ़ रहे तालिबान लड़ाकों को उनका विरोध कर रहे सेकंड रेजिस्टेन्स के लोगों ने घाटी में दाखिल होने के पहले ही अंदराब घाटी में रोक दिया है और अंदर तक जाने वाले सालंग राजमार्ग को काट दिया है।
अफ़ग़ानिस्तान : पंजशिर में 300 तालिबान लड़ाकों के मारे जाने की ख़बर
- दुनिया
- |
- 23 Aug, 2021
पंजशिर घाटी की ओर बढ़ रहे तालिबान लड़ाकों को उसके पहले अंदराबी घाटी में अहमद मसूद और अमीरुल्ला सालेह के नेतृत्व वाले सेकंड रेजिस्टेन्स के लोगों ने रोक दिया है।

दोनों गुटों में जबरदस्त लड़ाई चल रही है, जिसमें तालिबान के लड़ाकों के बड़ी तादाद में मारे जाने और ज़ख़्मी होने की ख़बर है।