रूस के द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा की सोमवार रात को आपात बैठक हुई। इस बैठक में रूस के द्वारा किए गए हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उसे चेतावनी दी। गुटेरेस ने कहा कि यूक्रेन में लड़ाई रोकी जानी चाहिए। बैठक शुरू होने से पहले इस हमले में मारे गए लोगों की याद में मौन भी रखा गया।