सिडनी के वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल परिसर में शनिवार दोपहर एक शख्स ने चाकू मारकर 6 लोगों की हत्या कर दी और कई लोगों को घायल कर दिया। यह सिडनी के बड़े मॉल में से एक है। सिडनी मार्निंग हेराल्ड अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया है कि हमलावर 40 साल की उम्र का शख्स था। पुलिस का कहना है कि हमलावर अकेला था। घटना का संबंध फिलहाल आतंकवाद से नहीं है। इसके बावजूद पुलिस आतंकवाद के नजरिए से जांच कर रही है।