अमेरिका में बर्फीले तूफान ने कहर मचा दिया है और अब तक इस तूफान की वजह से 34 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका से आ रहे वीडियो से पता चलता है कि कई जगहों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है और इस वजह से लाखों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बर्फीले तूफान के कहर से पश्चिमी न्यूयॉर्क का बफ़ेलो शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 34 लोगों की मौत
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025

बफ़ेलो में घर और कारें लगभग 6 से 8 फुट तक बर्फ से ढक चुकी हैं। ओंटारियो और क्यूबेक में भी हजारों लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा और टोरंटो और ओटावा के बीच ट्रेन यात्री सेवा को निलंबित करना पड़ा है।

बफ़ेलो एयरपोर्ट पर 43 इंच मोटी बर्फ जम गई है। चार लोगों की मौत कोलोराडो में हुई है जबकि न्यूयॉर्क में 12 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। इसे बॉम्ब साइक्लोन का नाम दिया गया है।























