लिज़ ट्रस के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़े के बाद अब देश में नये प्रधानमंत्री चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी। लेकिन सवाल है कि पीएम चुनने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी? क़रीब तीन महीने पहले जिस तरह की प्रक्रिया अपनायी गई थी क्या अब फिर से उसी प्रक्रिया से गुजरना होगा?
कैसे चुना जायेगा एक हफ़्ते में ब्रिटेन में नया प्रधानमंत्री?
- दुनिया
- |
- 20 Oct, 2022
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से लिज़ ट्रस के इस्तीफे के साथ ही अब यह सवाल उठने लगा है कि नया प्रधानमंत्री कैसे चुना जाएगा?

इस सवाल का जवाब पाने से पहले यह जान लें कि जुलाई में जब बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ा था और नये राष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ था तो क्या प्रक्रिया अपनाई गई थी।