अमेरिका की प्रतिष्ठित आइवी लीग यूनिवर्सिटी ब्राउन यूनिवर्सिटी में रविवार को फाइनल एग्जाम के दौरान एक भयावह गोलीबारी हुई। इसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। हमलावर काले कपड़ों में था और वह फरार हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस पूरे कैंपस और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर का वीडियो जारी किया है।

एपी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस उप प्रमुख टिमोथी ओहारा ने बताया कि संदिग्ध एक पुरुष है, जो काले कपड़ों में था और आखिरी बार इंजीनियरिंग बिल्डिंग से बाहर जाते देखा गया, जहां हमला हुआ। अधिकारियों का मानना है कि हमलावर ने हैंडगन का इस्तेमाल किया। गोलीबारी बारुस एंड होली बिल्डिंग में हुई, जो सात मंजिला कॉम्प्लेक्स है और यहां स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग तथा फिजिक्स डिपार्टमेंट है। इस इमारत में 100 से अधिक लैबोरेट्री, दर्जनों क्लासरूम और ऑफिस हैं। घटना के समय इंजीनियरिंग डिजाइन के एग्जाम चल रहे थे।
ताज़ा ख़बरें
अमेरिका की सातवीं सबसे पुरानी उच्च शिक्षा संस्था ब्राउन यूनिवर्सिटी देश की सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है। यहां करीब 7300 स्नातक और 3000 से अधिक स्नातकोत्तर छात्र हैं। ट्यूशन, हाउसिंग और अन्य फीस सालाना लगभग 1 लाख अमेरिकी डॉलर है। यहाँ गोलीबारी की घटना स्तब्ध करने वाली है।

यह घटना अमेरिका में बढ़ती बंदूक हिंसा की एक और दर्दनाक याद दिलाती है। रिपोर्ट के अनुसार रोड आइलैंड के गवर्नर डैन मैकी ने कहा कि अकल्पनीय हो गया है। प्रॉविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने कैंपस के पास के लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की। उन्होंने कहा, 'संदिग्ध को पकड़ने के लिए सभी उपलब्ध संसाधन लगा दिए गए हैं।'

घायलों को रोड आइलैंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां छह की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है, एक की हालत गंभीर और एक की स्थिर बताई गई है।
दुनिया से और ख़बरें

छात्रों का भयावह अनुभव

एपी की रिपोर्ट के अनुसार केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा एम्मा फेरारो इमारत की लॉबी में फाइनल प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं, जब उन्हें पूर्वी हिस्से से तेज आवाजें आईं। गोली की आवाज समझते ही वे दरवाजे की ओर भागीं और पास की इमारत में छिप गईं, जहां उन्होंने दो घंटे तक इंतजार किया। बायोकेमिस्ट्री के सीनियर छात्र एलेक्स ब्रूस अपनी डॉर्म में रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, जब सायरन की आवाज सुनाई दी और सक्रिय शूटर का अलर्ट आया। वे खिड़की से देख रहे थे, जहां दर्जनभर सशस्त्र पुलिस अधिकारी उनकी डॉर्म को घेरे हुए थे।

गोलीबारी के लगभग पांच घंटे बाद टैक्टिकल गियर में पुलिस ने कुछ इमारतों से छात्रों को बाहर निकाला और फिटनेस सेंटर में ले गए। शुरुआत में यूनिवर्सिटी ने संदिग्ध के पकड़े जाने की जानकारी दी, लेकिन बाद में इसे गलत बताया। मेयर ने कहा कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था, लेकिन वह शामिल नहीं निकला।
सर्वाधिक पढ़ी गयी ख़बरें
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें घटना की ब्रिफिंग मिली है। उन्होंने कहा, 'अब हम पीड़ितों के लिए प्रार्थना ही कर सकते हैं। यह शर्मनाक है।' एफबीआई सहायता कर रही है।

रोड आइलैंड में अमेरिका के सबसे सख्त बंदूक कानून हैं। हाल ही में असॉल्ट वेपन बैन पास हुआ, जो अगले जुलाई से कुछ हाई-पावर हथियारों की बिक्री और निर्माण पर रोक लगाएगा।