अमेरिका के कैलिफोर्निया में तूफान और बाढ़ से फिर भारी तबाही हुई है। अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और बिजली गायब है। कई इलाकों में छह फीट (दो मीटर) तक बर्फबारी का खतरा पैदा हो गया है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने कहा कि अभी और बारिश, बर्फबारी और तेज हवाएं चलने की आशंका है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में तूफान और बाढ़ से भारी तबाही, 19 मौतें
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
सूखे की मार झेल रहे कैलिफोर्निया में अब बाढ़ और तूफान से भारी तबाही हुई है। तमाम कृषि फॉर्म पानी में डूब गए हैं। कई हजारों घरों में लाइट नहीं है। 19 लोगों के मरने की सूचना है। मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि खतरा अभी टला नहीं है। जलवायु परिवर्तन का असर अमेरिका में साफ देखा जा सकता है।

कैलिफोर्निया में तूफान और बाढ़ से भारी तबाही हुई है।