कैलिफोर्निया में तूफान और बाढ़ से भारी तबाही हुई है।
गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने, जनता से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए कहा कि अगले 24 से 48 घंटे काफी खतरनाक हैं। इसलिए सतर्कता जरूरी है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया है कि लगभग 26,000 कैलिफ़ोर्नियाई नागरिक शनिवार शाम से बाढ़ की निगरानी कर रहे हैं। कुछ अपने घरों को छोड़कर जा रहे हैं। यह अजीबोगरीब स्थिति है कि कैलिफोर्निया में अभी तक सूखे की स्थिति थी और अब भारी बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है।