कनाडा सरकार ने सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। इस फैसले से गैंग की कनाडा में मौजूद संपत्तियों को जब्त करने और उनके खातों को फ्रीज करने का रास्ता साफ हो गया है। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैरी अनंदसंगरी ने इस कदम की घोषणा करते हुए कहा कि यह संगठन भारतीय मूल के समुदायों को निशाना बनाकर डर और आतंक का माहौल पैदा कर रहा है। यह कदम कनाडा में दक्षिण एशियाई समुदायों के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा और उगाही की घटनाओं के जवाब में उठाया गया है। कनाडा पुलिस ने पिछले साल आरोप लगाया था कि यह गैंग खालिस्तान आंदोलन के समर्थकों को निशाना बनाने के लिए भारत सरकार के इशारे पर काम कर रहा है।