कोरोना वैक्सीन ज़रूरी किए जाने को लेकर यूरोप के कई देशों के बाद अब कनाडा में हंगामा मचा है। कोरोना वैक्सीन से जुड़े प्रतिबंधों को लेकर ट्रक ड्राइवरों ने कनाडा की राजधानी में इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया है कि वहाँ सुरक्षा का हवाला देकर आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी है।
कोविड वैक्सीन विरोधी ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन पर कनाडा के ओटावा में आपातकाल
- दुनिया
- |
- 7 Feb, 2022
कोरोना वैक्सीन से जुड़े कई प्रतिबंध लगाए जाने के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन इतना ज़्यादा हो गया है कि कनाडा की राजधानी ओटावा में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई?

ओटोवा के मेयर जिम वाटसन ने रविवार को आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा कि कनाडा की राजधानी में चल रहे ट्रक ड्राइवरों का विरोध नियंत्रण से बाहर हो गया है। उन्होंने कहा कि सिटी सेंटर कोविड को रोकने के उपायों का विरोध करने वालों से अवरुद्ध रहा।