भारतीय अरबपति गौतम अडानी के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। लेकिन ये शिकायतें उनकी कोयला यूनिट में मानवाधिकार हनन और नस्लवाद को लेकर हैं। क्वींसलैंड राज्य में नागाना यारबायन वांगन और जगलिंगौ सांस्कृतिक संरक्षकों ने कहा कि उसने इस सप्ताह की शुरुआत में अडानी की कोयला यूनिट, ब्रावस माइनिंग एंड रिसोर्सेज पर गंभीर नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। गौतम अडानी पर यूएस में महा रिश्वतखोरी के आरोप का अभियोग दर्ज किया गया है।
अडानी कोयला यूनिट के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में शिकायतें दर्ज
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
यूएस में कथित रिश्वत के मामले में आरोपी गौतम अडानी की कोयला यूनिट के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में मानवाधिकार हनन की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। ऑस्ट्रेलिया में कोयला खदानों में अडानी कंपनी के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन चल रहा है।
