उन्होंने कहा, "हमारे वकीलों ने पिछले साल तमाम चिंता जताते हुए नोटिस भेजा था। लेकिन अडानी कंपनी ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद से अडानी को उनके आचरण के बारे में नोटिस दिया गया है। कानूनी सहारा ही हमारा एकमात्र जवाब है।" ब्रावस के एक प्रवक्ता ने समूह के आरोपों को "पूरी तरह से खारिज" करते हुए कहा कि यह ब्रावस को कहानी का अपना पक्ष बताने और "उनके और उनके 'फैमिली काउंसिल' के सदस्यों के साथ हमारी बातचीत के बारे में जनता के साथ तथ्य साझा करने से रोकने का एक प्रयास था।"