जब डोनल्ड ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति अभियान की घोषणा कर रहे थे तो कभी उनका समर्थक माने जाने वाले मीडिया ने उनके भाषण के लाइव फीड को बीच में ही रोक दिया। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार मीडिया मुगल माने जाने वाले रूपर्ट मर्डोक ने कथित तौर पर ट्रंप को चेताया है कि उनका मीडिया साम्राज्य उनकी राष्ट्रपति बनने के किसी भी प्रयास में साथ नहीं देगा। उधर कई रिपब्लिकन भी ट्रंप का साथ छोड़ते नज़र आ रहे हैं। तो सवाल है कि ऐसे में ट्रंप की राजनीतिक महात्वाकांक्षा क्या परवान चढ़ पाएगी? अमेरिका में मध्यावधि चुनाव नतीजों से पहले ट्रंप के राजनीतिक ग्राफ़ के चढ़ने को लेकर जिस तरह के कयास लगाए जा रहे थे, क्या अब उनकी उम्मीदों को झटका नहीं लगा है?