एलन मस्क ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपनी कुछ सोशल मीडिया पोस्टों पर खेद जताया है। मस्क ने अपनी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपनी कुछ पोस्ट्स पर खेद जताता हूं। वे हद से ज़्यादा थीं।' यह बयान तब आया है, जब मस्क और ट्रंप के बीच पिछले कुछ दिनों में तीखी बहस देखने को मिली। तो मस्क के इस यू-टर्न की असली वजह क्या है? क्‍या मस्क के बिजनेस पर खतरा मंडरा रहा है, इसलिए वह अब पीछे हट रहे हैं? आइए, जानते हैं कि मस्क ने ऐसा क्यों कहा और क्या उनके बिजनेस पर इसका असर पड़ रहा है।

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप का रिश्ता पहले काफ़ी मज़बूत था। मस्क ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के अभियान के लिए क़रीब 288 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2400 करोड़ रुपये का सहयोग किया था। वह ट्रंप प्रशासन में 'डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' यानी DOGE के सह-प्रमुख भी थे। लेकिन हाल ही में दोनों के बीच तनाव तब शुरू हुआ, जब मस्क ने ट्रंप के नए टैक्स और खर्चे से जुड़े बिल की आलोचना की। मस्क ने इसे घिनौना और अमेरिकी नागरिकों पर भारी कर्ज का बोझ डालने वाला बताया।
ताज़ा ख़बरें
मस्क ने एक्स पर कई पोस्टों में ट्रंप की नीतियों और निजी छवि पर सवाल उठाए। इनमें सबसे विवादास्पद पोस्ट वह थी, जिसमें मस्क ने दावा किया कि ट्रंप का नाम कुख्यात अपराधी जेफ्री एप्सटीन की फाइल्स में शामिल है। हालाँकि, मस्क ने बाद में इस पोस्ट को हटा लिया। ट्रंप ने इस दावे को पुरानी खबर बताकर खारिज किया और कहा कि उनका एप्सटीन से कोई लेना-देना नहीं है।

मस्क की आलोचना से नाराज ट्रंप ने भी जवाबी हमला बोला। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया साइट 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, 'एलन मेरे लिए बोझ बन रहे थे। मैंने उन्हें प्रशासन से हटने को कहा और वह पागल हो गए।' ट्रंप ने यह भी धमकी दी कि वह मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी और अनुबंध रद्द कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे बजट में अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीक़ा है कि एलन की सरकारी सब्सिडी और अनुबंध ख़त्म कर दिए जाएँ।' 

कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने एनबीसी न्यूज़ से कहा था कि वह मस्क के साथ रिश्ता सुधारने के मूड में नहीं हैं और अगर मस्क डेमोक्रेट्स को समर्थन देंगे, तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

मस्क ने क्यों जताया खेद?

मस्क ने बुधवार सुबह एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उनकी कुछ टिप्पणियाँ हद से ज़्यादा थीं। हालाँकि, उन्होंने यह साफ़ नहीं किया कि वह किन खास पोस्टों की बात कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मस्क का यह बयान उनके और ट्रंप के बीच तनाव को कम करने की कोशिश है। 

बिजनेस हितों का दबाव?

मस्क की कंपनियां टेस्ला और स्पेसएक्स अमेरिकी सरकार के साथ बड़े अनुबंधों पर निर्भर हैं। टेस्ला को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकारी सब्सिडी मिलती है, और स्पेसएक्स को नासा और अमेरिकी रक्षा विभाग से अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट मिलते हैं। ट्रंप की धमकी के बाद इन अनुबंधों पर ख़तरा मंडराने लगा था। मस्क का खेद जताना इस ख़तरे को कम करने की कोशिश हो सकता है।
दुनिया से और खबरें

निवेशकों का डर

मस्क की टिप्पणियों के बाद टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी। हालाँकि, उनके खेद जताने के बाद बुधवार को टेस्ला के शेयरों में 2.6% की बढ़ोतरी हुई। इससे साफ़ है कि मस्क अपने निवेशकों को भरोसा देना चाहते थे कि वह अपने बिजनेस को नुक़सान नहीं पहुँचने देंगे।

राजनीतिक संतुलन

मस्क ने हमेशा खुद को स्वतंत्र विचारक के रूप में पेश किया है। ट्रंप के साथ तनाव बढ़ने से उनकी छवि पर असर पड़ सकता था। मस्क के पिता ने भी इस मामले पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'एलन अपने सिद्धांतों पर अड़ा हुआ है, लेकिन वास्तविक दुनिया में हमेशा सिद्धांतों पर टिकना संभव नहीं होता।' उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप इस मामले में जीत हासिल करेंगे, क्योंकि उनके पास ज़्यादा ताक़त है। खेद जताकर मस्क ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह अपने बयानों में संयम बरत सकते हैं। 

मस्क की सोशल मीडिया साइट एक्स भी इस विवाद से प्रभावित हो सकती है। अगर ट्रंप समर्थक एक्स का बहिष्कार करते हैं तो प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता और राजस्व पर असर पड़ सकता है।

एक्स पर यूजरों ने इस मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दी हैं। कुछ यूजरों ने मस्क के खेद को मजाक बनाया और लिखा, 'मस्क को टेस्ला के शेयर डूबने का डर सताने लगा।' वहीं, कुछ यूजरों ने उनके इस क़दम को समझदारी भरा बताया और कहा कि यह उनके बिजनेस को बचाने की रणनीति है।
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें
मस्क और ट्रंप के बीच यह विवाद अभी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है। मस्क का खेद जताना तनाव को कम करने की कोशिश ज़रूर है, लेकिन ट्रंप ने साफ़ कर दिया है कि वह तुरंत रिश्ता सुधारने के मूड में नहीं हैं। अगर यह तनाव और बढ़ता है तो मस्क की कंपनियों पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है। यदि मस्क और ट्रंप के बीच सुलह हो जाती है तो यह उनके बिजनेस के लिए राहत की ख़बर होगी।

एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपनी पोस्टों पर खेद जताना एक रणनीतिक क़दम लगता है। यह उनके बिजनेस हितों को बचाने और ट्रंप के साथ रिश्ते को सुधारने की कोशिश हो सकती है। हालाँकि, यह देखना बाक़ी है कि क्या यह क़दम दोनों के बीच तनाव को पूरी तरह ख़त्म कर पाएगा।