कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने एनबीसी न्यूज़ से कहा था कि वह मस्क के साथ रिश्ता सुधारने के मूड में नहीं हैं और अगर मस्क डेमोक्रेट्स को समर्थन देंगे, तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
मस्क की सोशल मीडिया साइट एक्स भी इस विवाद से प्रभावित हो सकती है। अगर ट्रंप समर्थक एक्स का बहिष्कार करते हैं तो प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता और राजस्व पर असर पड़ सकता है।