एलन मस्क द्वारा पिछले साल 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का मालिकाना हक हासिल करने के बाद ट्विटर हदलावों के दौर से गुजर रहा है। ऐसे ही एक घटनाक्रम के बाद  ट्विटर ने अपने ब्लू बर्ड लोगो को "डॉग" मीम में बदल दिया है। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एक बातचीत का हिस्सा ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इस अपडेट की पुष्टि की। मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा "एज प्रॉमिस्ड"।