टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि वह इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सीईओ के पद से जल्द इस्तीफा दे देंगे। बताना होगा कि मस्क ने ट्विटर पर एक पोल कराया था और इसमें उन्होंने सवाल पूछा था कि क्या उन्हें टि्वटर के सीईओ के पद से हट जाना चाहिए।
एलन मस्क क्यों बोले- ट्विटर के सीईओ पद से दूंगा इस्तीफ़ा?
- दुनिया
- |
- 21 Dec, 2022
एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल कराया था और इसमें उन्होंने सवाल पूछा था कि क्या उन्हें टि्वटर के सीईओ के पद से हट जाना चाहिए। पोल के नतीजे आने के बाद उन्होंने सीईओ का पद छोड़ने का एलान किया है।

उन्होंने कहा था कि इस पोल का जो भी नतीजा होगा, वह उसे मानेंगे। इस पोल में कुल 17,502,391 करोड़ लोगों ने वोट किया। इसमें से 57.5 फीसद लोगों ने कहा कि उन्हें यह पद छोड़ देना चाहिए जबकि 42.5 फीसद लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
पोल के नतीजे आते ही मस्क ने ट्वीट कर कहा कि जैसे ही उन्हें कोई शख्स मिलेगा वह सीईओ के पद से इस्तीफा दे देंगे! उसके बाद, वह सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों का काम देखेंगे।