गजा का अल शिफा अस्पताल
आईडीएफ ने कहा कि वीडियो इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल के दक्षिण में हुए हमलों और बंधकों को लेने से जुड़े ऑपरेशन सेंटर के रूप में शिफा का इस्तेमाल किया था। लेकिन आईडीएफ की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया कि ये बंधक अब कहां हैं, लेकिन हालिया बयानों में आईडीएफ अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि हमास के लोग बंधकों को लेकर शिफा से भाग गए हैं।