इमरान ख़ान की शूटिंग देखकर क्या यह नहीं लगता है कि पाकिस्तान में राजनीति करने के लिए बहादुरी ज़रूरी है? यदि आपको लगता है कि ऐसे एक मामले से ऐसा आकलन करना ठीक नहीं है तो आपको बता दें कि पाकिस्तान में यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है। पाकिस्तान आज़ादी के अपने 75 साल के इतिहास में ऐसी हिंसा का लगातार गवाह रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या को भला कौन भूल सकता है!
इमरान पर फायरिंग: पाकिस्तान में राजनीति करना बहादुरी से कम नहीं!
- दुनिया
- |
- 3 Nov, 2022
पाकिस्तान में राजनीति करना क्या आग से खेलने के बराबर है? इमरान खान को आज एक रैली में गोली मार दी गई। कई नेता राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए हैं और कई ज़िंदगी भी हार भी गए हैं। जानिए, ऐसी बड़ी हिंसाओं को।

बेनजीर भुट्टो का मामला तो ऐसा है जिसे पूरी दुनिया जानती है, लेकिन पाकिस्तान में ऐसे कई बड़े राजनेता राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए हैं। कई तो हिंसा में ज़िंदगी की जंग हार गए और कई किस्मत से बचे और उन्हें उन घावों को सहना पड़ा। ऐसी हिंसा के शिकार पहले कौन-कौन हुए हैं, यह जानने से पहले यह जान लें कि आज इमरान ख़ान के साथ क्या हुआ।