हैकिंग से लेकर साइबर हमले और डेटा स्निपिंग से लेकर और साइबर जासूसी तक के मामले में चीन का नाम लगातार आ रहा है। उस पर रोज़ नए-नए आरोप लग रहे हैं, नए-नए खुलासे हो रहे हैं और उसके लोग नए-नए मामलों में पकड़े जा रहे हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
पाँच चीनी हैकरों पर अमेरिका में मुक़दमा, भारत के सरकारी नेटवर्कों की हैकिंग के आरोपों की भी होगी जाँच
- दुनिया
- |
- 17 Sep, 2020
एक ताज़ा मामले में अमेरिका के विधि विभाग ने चीन के 5 नागरिकों पर मामले दर्ज किए हैं। उन पर 100 से अधिक अमेरिकी कंपनियों और संस्थानों के कंप्यूटर सिस्टम को हैक करने और उनके डेटा उड़ा लेने के आरोप हैं।
