अफगानिस्तान के वित्त मंत्री रहे खालिद पायेंडा की उदासी भरी कहानी सामने आई है। वो अब अमेरिका में उबर टैक्सी चला रहे हैं। वॉशिंगटन पोस्ट ने उनका इंटरव्यू किया है। टैक्सी चलाते हुए सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हो गया है।



खालिद पायेंडा, जिन्होंने कभी अफगानिस्तान की संसद में बतौर वित्त मंत्री 6 अरब डॉलर का बजट पेश किया था, अब अपने परिवार का पेट पालने के लिए वॉशिंगटन डीसी में उबर टैक्सी ड्राइवर बन गए हैं। द वॉशिंगटन पोस्ट से बात करते हुए खालिद ने कहा कि वह छह घंटे के काम के लिए 150 डॉलर से थोड़ा ज्यादा कमाते हैं।