loader

पूर्व विश्व चेस चैंपियन गैरी कास्परोव ने कहा- पुतिन के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो

दुनिया के महान शतरंज (चेस) खिलाड़ी और पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन गैरी कास्परोव ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर तीखी हमला बोला है। इस रूसी मानवाधिकार कार्यकर्ता ने सभी वर्ल्ड पावर्स से यूक्रेन पर हमले के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ एक कठोर फौजी कार्रवाई और आर्थिक रणनीति अपनाने का आग्रह किया। अमेरिकी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कास्परोव ने पश्चिमी देशों से मास्को से अपने राजदूतों को वापस बुलाने, रूस को ग्लोबल पुलिस एजेंसी इंटरपोल से बाहर निकालने और यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने का आह्वान किया।

ताजा ख़बरें
कास्पारोव ने कहा, रूस को पाषाण युग में वापस डाल दिया जाना चाहिए ताकि यह तय हो सके कि रूस का तेल और गैस उद्योग, पुतिन की हुकूमत पश्चिमी तकनीकी सहायता के बिना काम नहीं कर सकते। अमेरिका और अन्य नाटो देशों द्वारा अब तक लगाए गए प्रतिबंधों ने रूस की अर्थव्यवस्था को अभूतपूर्व से दुनिया से अलग-थलग कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 24 फरवरी को रूसी सैनिकों के यूक्रेन में घुसने के बाद से सैकड़ों रूसी सैनिक और यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं और 10 लाख से अधिक शरणार्थी भाग गए हैं।न्यूयॉर्क स्थित ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष कास्पारोव, जिन्होंने मॉस्को में रहते हुए क्रेमलिन विरोधी विरोध आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी, ने इंटरव्यू में कहा - 

पुतिन को सत्ता से हटाए जाने तक इस क्षेत्र में कोई शांति नहीं हो सकती है। पुतिन ने कल्पना से परे युद्ध अपराध किए हैं।


- गैरी कास्परोव, पूर्व वर्ल्ड चेस चैंपियन एक इंटरव्यू में

कास्पारोव ने पुतिन पर अधिक आक्रामक कार्रवाई नहीं करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन पर भी निशाना साधा। कास्परोव ने कहा, मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी अपनी रणनीति में बदलाव करेंगे और ताकत दिखाएंगे। बता दें कि रूस और यूक्रेन अपने नागरिकों के लिए मानवीय गलियारों और उनके आसपास एक संभावित युद्धविराम करने की जरूरत पर सहमत हुए हैं। यह बात दोनों पक्षों के वार्ताकारों की गुरुवार को हुई बातचीत के बाद सामने आई है। हालांकि बेलारूस में अब तक दो दौर की बातचीत में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। 
दुनिया से और खबरें
पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर की जा रही कार्रवाइयों के बावजूद पुतिन का यूक्रेन अभियान थम नहीं रहा है। तमाम शहरों में बमबारी जारी है। एक परमाणु सेंटर को भी निशाना बनाया गया है। हालांकि उसके रिएक्टर बंद कर दिए गए हैं लेकिन इससे पूरा यूक्रेन खतरे में पड़ सकता है। कीव, खारकीव समेत तमाम शहरों में तबाही के मंजर दिख रहे हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें