फ्रांस में पहले दौर के चुनाव में मरीन ले पेन की पार्टी नेशनल रैली (RN) को बड़ी जीत हासिल हुई है। इसका क्या मतलब है।...फ्रांसीसी मतदाता 7 जुलाई को दूसरे दौर में अगर इस पार्टी को बहुमत देते हैं तो द्वितीय विश्व युद्ध के नाजी कब्जे के बाद फ्रांस में पहली धुर दक्षिणपंथी सरकार बन सकती है। मरीन ले पेन की पार्टी आरएन ने संसदीय चुनाव के पहले दौर में करीब 34 प्रतिशत वोट हासिल किए, जो एक बड़ी जीत है। लेकिन ऐसी जीत नहीं जो पार्टी को संसद में पूर्ण बहुमत देती हो।
फ्रांस में घोर दक्षिणपंथी बड़ी जीत की ओर, सत्ता मिली तो क्या बदलाव होंगे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
फ्रांस में अचानक हो रहे चुनाव में वहां की घोर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रेली (आरएन) बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। हालांकि संसद में उसे पूर्ण बहुमत अभी भी नहीं मिला है। लेकिन दूसरे दौर के चुनाव में अगर वो बढ़त बनाती है तो फ्रांस में राजनीतिक सीन बदल जाएगा। राष्ट्रपति मैक्रां की पार्टी के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है। समझिए पूरा मामलाः

मरीन ले पेन