दुनिया अभी तेज़ी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट से जूझ ही रही है कि वैज्ञानिकों ने फ्रांस में एक नये वैरिएंट का पता लगाया है। इस वैरिएंट में 46 म्यूटेशंस हैं। इसके बाद से नये सिरे से चिंताएँ पैदा हो गई हैं। हालाँकि इस नये वैरिएंट के बारे में अभी ज़्यादा शोध नहीं हुए हैं, इसलिए यह पता लगने में समय लगेगा कि यह कितनी तेज़ी से फैलता है और कितना घातक है। फ्रांस से पहले दक्षिण अफ्रीका में मिले ओमिक्रॉन वैरिएंट में क़रीब 50 म्यूटेशंस थे और इसके बारे में कहा जाता है कि यह काफ़ी तेज़ी से फैलता है।