फ्रांस में वामपंथी ज्यादातर सीटों पर जीते लेकिन किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है।
चुनाव में दक्षिणपंथियों की करारी हार पर खुशी मनाते लोग
धुर दक्षिणपंथी दल नेशनल रैली (आरएन) की नेता मरीन ले पेन ने कहा- इन नतीजों ने "कल की जीत" के लिए आधार तैयार कर दिया है। जोश बढ़ रहा है। लेकिन इस बार यह उतना ज्यादा नहीं है, लेकिन यह लगातार बढ़ रहा है। ऐसा माना जाता है कि मरीन ले पेन 2027 में राष्ट्रपति पद के लिए चौथी बार चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं।