चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार दोपहर अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग इस सप्ताह के अंत में दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसका मतलब यह भी है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिल्ली में उपस्थित नहीं होंगे, क्योंकि चीन अपने दो सबसे महत्वपूर्ण नेताओं को एक ही समय में विदेश नहीं भेजता है, दोनों एक ही कार्यक्रम में मौजूद होना तो दूर की बात है।