चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार दोपहर अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग इस सप्ताह के अंत में दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसका मतलब यह भी है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिल्ली में उपस्थित नहीं होंगे, क्योंकि चीन अपने दो सबसे महत्वपूर्ण नेताओं को एक ही समय में विदेश नहीं भेजता है, दोनों एक ही कार्यक्रम में मौजूद होना तो दूर की बात है।
G20: चीन ने पुष्टि की- राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिल्ली नहीं जाएंगे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
चीन ने सोमवार दोपहर में इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप से कर दी है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी 20 शिखर सम्मेलन में नहीं जा रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति पुतिन के नहीं आने की पुष्टि पहले ही चुकी है। अमेरिका राष्ट्रपति ने शी जिनपिंग के नहीं आने पर निराशा जताने वाला बयान रविवार को दिया था।

चीनी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी का फाइल फोटो