loader
चीनी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी का फाइल फोटो

G20: चीन ने पुष्टि की- राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिल्ली नहीं जाएंगे

चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार दोपहर अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग इस सप्ताह के अंत में दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसका मतलब यह भी है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिल्ली में उपस्थित नहीं होंगे, क्योंकि चीन अपने दो सबसे महत्वपूर्ण नेताओं को एक ही समय में विदेश नहीं भेजता है, दोनों एक ही कार्यक्रम में मौजूद होना तो दूर की बात है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग के हवाले से बयान में कहा गया है, "भारत सरकार के निमंत्रण पर, स्टेट काउंसिल के प्रमुख ली कियांग 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।" प्रवक्ता ने आगे कहा, "चीन को इस शिखर सम्मेलन से काफी उम्मीदें हैं कि वो विकास को बढ़ावा दे सकता है।"
ताजा ख़बरें
एएफपी के मुताबिक चीनी प्रवक्ता ने कहा- "चीन ने हमेशा प्रासंगिक घटनाओं को उच्च महत्व दिया है और सक्रिय रूप से भाग लिया है... इस बैठक में भाग लेने पर, प्रधान मंत्री ली कियांग जी20 पर चीन के विचारों से अवगत कराएंगे, जी 20 की एकता, सहयोग को मजबूत करने और ग्लोबल आर्थिक और विकास की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करने पर जोर देंगे।“
शी जिनपिंग की गैर मौजूदगी की कोई वजह नहीं बताई गई है। समझा जाता है कि वो सायद इस सप्ताह के अंत में इंडोनेशिया के जकार्ता में दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने भी नहीं जाएंगे।
हाल ही में चीन ने एक स्टैंडर्ड मैप जारी किया था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश और आक्साई चिन क्षेत्र को चीन का हिस्सा दिखाया गया था। भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी लेकिन चीन ने उसे कोई महत्व नहीं दिया। तीन की नीति पर विपक्षी दल मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चीन ने लद्दाख में हमारी जमीन कब्जा ली लेकिन पीएम मोदी चुप हैं।
बहरहाल, जिनपिंग भारत में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन को छोड़ने वाले दूसरे विश्व नेता हैं। पिछले हफ्ते रूस के व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई थी। पुतिन ने प्रधान मंत्री से कहा कि वह अपनी जगह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को भेज रहे हैं। चीन और रूस के अलावा कई छोटे देशों के प्रमुख भी दिल्ली नहीं आ रहे हैं। 
दुनिया से और खबरें

भारत तवज्जो नहीं दे रहा

एनडीटी को सरकार के सूत्रों ने बताया कि भारत दोनों नेताओं के न आने को बहुत महत्व नहीं दे रहा है। विश्व नेताओं के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए "हर नेता के लिए हर शिखर सम्मेलन में भाग लेना हमेशा संभव नहीं होता है" और कई लोग व्यक्तिगत कारणों से शिखर सम्मेलन को छोड़ देते हैं। इससे मेजबान देश पर कोई फर्क नहीं पड़ता। सूत्रों ने यह भी कहा कि 2008 से आयोजित 17 शिखर सम्मेलनों में से (जिसमें सऊदी अरब में 2020 की बैठक भी शामिल है जो कि कोविड 19 ​​​​महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित की गई थी), "अब तक एक भी अवसर नहीं आया है जब हर देश के प्रमुख ने भाग लिया हो।"
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें