जहां एक ओर इसराइल-ईरान संघर्ष ने दुनिया को सांसें थामने पर मजबूर कर दिया है, वहीं दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध की गूंज फिर से सुनाई दे रही है। ऐसे में कनाडा के खूबसूरत कनानास्किस में शुरू हुई जी7 शिखर बैठक पर हर किसी की नज़र टिकी है। क्या है इस बार का एजेंडा? व्यापार, शांति, या फिर जियो-पॉलिटिक्स की उलझनों का समाधान?