जहां एक ओर इसराइल-ईरान संघर्ष ने दुनिया को सांसें थामने पर मजबूर कर दिया है, वहीं दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध की गूंज फिर से सुनाई दे रही है। ऐसे में कनाडा के खूबसूरत कनानास्किस में शुरू हुई जी7 शिखर बैठक पर हर किसी की नज़र टिकी है। क्या है इस बार का एजेंडा? व्यापार, शांति, या फिर जियो-पॉलिटिक्स की उलझनों का समाधान?
इसराइल-ईरान युद्ध और ट्रंप के टैरिफ़ वार के बीच G7 समिट में होगा क्या?
- दुनिया
- |
- 16 Jun, 2025
इसराइल-ईरान के बीच बढ़ता युद्ध और ट्रंप के टैरिफ़ वार की गूंज के बीच G7 समिट में वैश्विक नेता क्या रुख अपनाएंगे? जानिए इस अहम बैठक से क्या उम्मीदें हैं और किन मसलों पर बनेगा अंतरराष्ट्रीय सहमति या टकराव।

इस बार जी7 शिखर सम्मेलन में विश्व के सात प्रमुख औद्योगिक देशों के नेता वैश्विक व्यापार, मध्य पूर्व में तनाव और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जुटे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक व्यापार पर चर्चा जी7 नेताओं के लिए ज़रूरी है, क्योंकि वे इसे नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकते। इस साल का शिखर सम्मेलन कई वैश्विक चुनौतियों के बीच हो रहा है।