ग़ज़ा में इसराइली जनसंहार और उसके नतीजे ने भयावह रूप ले लिया है। एएफपी (AFP) और अल जज़ीरा (Al Jazeera) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों ने कहा है कि ग़ज़ा में तैनात पत्रकार अब भूख से मरने की कगार पर हैं। "ग़ज़ा मर रहा है, हम उसके साथ मर रहे हैं" – यह बयान इस समय पूरी स्थिति का सबसे भयावह पहलू बन गया है।
ग़ज़ा के साथ हम भी भूख से मर रहे हैं- अल जज़ीरा, एएफपी के पत्रकारों की मार्मिक अपील
- दुनिया
- |
- |
- 24 Jul, 2025
Gaza Journalists Dying Hunger: ग़ज़ा में भुखमरी का संकट गहराता जा रहा है। एएफपी और अल जज़ीरा का कहना है कि उनके पत्रकार भूख से मर सकते हैं। इसराइल भूखे लोगों पर बमबारी कर रहा है। दुनिया इस जनसंहार का तमाशा देख रही है।

ग़ज़ा में भूख से मर रहे हैं पत्रकार