ग़ज़ा में इसराइली जनसंहार और उसके नतीजे ने भयावह रूप ले लिया है। एएफपी (AFP) और अल जज़ीरा (Al Jazeera) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों ने कहा है कि ग़ज़ा में तैनात पत्रकार अब भूख से मरने की कगार पर हैं। "ग़ज़ा मर रहा है, हम उसके साथ मर रहे हैं" – यह बयान इस समय पूरी स्थिति का सबसे भयावह पहलू बन गया है।