ग़ज़ा शहर के अल-शिफा अस्पताल के पास इसराइली हवाई हमले में अल जज़ीरा के पांच पत्रकारों की मौत हो गई है। मारे गए पत्रकारों में अल जज़ीरा के संवाददाता अनस अल-शरीफ, मोहम्मद करीक़े, कैमरामैन इब्राहिम ज़हेर, मोआमेन अलीवा और मोहम्मद नौफल शामिल हैं। अल जज़ीरा के अनुसार, यह हमला अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर प्रेस के लिए लगाए गए एक तंबू को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें सात लोग मारे गए।