हमास का कहना है कि वो ग़ज़ा में युद्ध विराम के प्रस्ताव पर “तुरंत” बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है। अल जज़ीरा और सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के सहयोगी इस्लामिक जिहाद का कहना है कि वह ग़ज़ा में इसराइल के साथ युद्ध विराम पर बातचीत की योजना का समर्थन करता है, लेकिन उसने “गारंटी” की मांग की है कि इस प्रक्रिया के बाद स्थायी युद्ध विराम लागू हो। क्योंकि इसराइल एकतरफ तो युद्धविराम की बात कह रहा है लेकिन दूसरी तरफ उसकी बमबारी अभी भी जारी है। उसने कहा कि 65 फीसदी ग़ज़ा का नियंत्रण उसके पास है।