तमिल अलगाववादी आन्दोलन को कुचलने और गृहयुद्ध में देश को जीत दिलाने वाले सैनिक कमान्डर के रूप में मशहूर गोतबया राजपक्षे श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति होंगे। उनके मुख्य विरोधी और सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार सुजीत प्रेमदास ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसे भारत की कूटनीतिक हार के रूप में देखा जा सकता है। साथ ही, गोतबया राजपक्षे की जीत हिन्द महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव का संकेत है। यह भारत के लिए अधिक चिंता की बात है।