टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में अमेरिकी अटॉर्नी के आरोप के मुताबिक अमेरिकी जांच अधिकारियों ने खुलासा किया कि एक भारतीय अधिकारी (CC-1 के रूप में पहचाना गया) निखिल गुप्ता के साथ लगातार संपर्क में था। आरोप है कि CC-1 ने कथित साजिश का निर्देश गुप्ता को दिया था। गुप्ता के खिलाफ गुजरात में आपराधिक मामला दर्ज है, उससे वादा किया गया था कि उससे उसे बाहर निकाल लिया जाएगा। CC-1 ने गुप्ता से कहा कि अब गुजरात पुलिस से कोई कॉल नहीं आएगी, कोई उसे परेशान नहीं करेगा।