फ़िलिस्तीन में इजराइल कब्जे के खिलाफ संघर्ष कर रहे लड़ाका समूह हमास और ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने अलग-अलग बयानों में कहा कि बुधवार को ईरान में हत्या कर दी गई। हमास ने हानियेह की शहादत पर शोक जताया। हमास ने कहा कि "तेहरान में संगठन प्रमुख के आवास पर एक विश्वासघाती ज़ायोनी हमला" हुआ, जिसमें वो मारे गये। हानियेह मंगलवार को सार्वजनिक रूप से ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।


ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा, "आज (बुधवार) सुबह, तेहरान में इस्माइल हनिएह के आवास पर हमला किया गया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी और उनके एक अंगरक्षक की मौत हो गई। कारण की जांच की जा रही है और जल्द ही घोषणा की जाएगी।"