हमास चीफ इस्माइल हानियेह
हानियेह ने 2019 में गजा छोड़ दिया था और कतर में रहने लगेथे। गजा में हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार अभी भी हैं। अल जज़ीरा के मुताबिक यह हत्या गजा के लोगों के लिए "नाजुक पल" है क्योंकि हानियेह उन वार्ताकारों के नेता थे, जिनसे उन्हें उम्मीद थी कि गजा में युद्धविराम होगा।