फिलिस्तीनी एन्क्लेव ने कहा कि है कि ग़ज़ा पर इजराइली हवाई हमलों में अब तक कम से कम आठ पत्रकार मारे गए और दो अन्य लापता हो गए। शनिवार को इजराइल पर हमास के अचानक हमले के बाद इजराइल ने शनिवार रात से ही बमबारी शुरू कर दी थी। ग़ज़ा में 1200 लोग मारे जा चुके हैं और यूएन के मुताबिक 350000 लोग बेघर हो गए हैं।
हमास-इज़राइल युद्धः ग़ज़ा में 8 पत्रकार मारे गए, दो लापता, कई मीडिया दफ्तर तबाह
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इज़राइली बमबारी में ग़ज़ा में 8 पत्रकार मारे जा चुके हैं। हालांकि पत्रकारों की अंतरराष्ट्रीय संस्था सीपीजे ने यह संख्या 7 बताई है। ग़ज़ा में दो पत्रकार लापता भी है। कई मीडिया दफ्तर तबाह हो गए हैं। फिलिस्तीन में रिपोर्टिंग अब सबसे जोखिम भरा काम हो गया है। पश्चिमी मीडिया इजराइल में हमास के हमले को आतंकी हमला बताकर निन्दा कर रहा है और कई कहानियां बता रहा है लेकिन ग़ज़ा में इजराइल जो कर रहा है, उस पर कहानियों और निन्दा का अभाव है।
