इसराइल के साथ संघर्षरत लेबनान में हिजबुल्लाह को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को पेजर विस्फोट में लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों और चिकित्सकों सहित क़रीब 3000 लोग घायल हो गए हैं। शुरुआती रिपोर्टों में संख्या एक हज़ार बताई गई थी, लेकिन यह संख्या लगातार बढ़ती गई। वे पेजर का इस्तेमाल संचार माध्यम के रूप में करते हैं। देश भर में इन्हीं पेजरों में विस्फोट हुए।